लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा में एक मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियां शरारती तत्वों ने शुक्रवार रात खंडित कर दी गईं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में तनाव पैदा हो गया। सूचना पर हैदराबाद थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मूर्तियां रात के अंधेरे में तोड़ी गई हैं। फिलहाल, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। एसडीएम गोला विनोद गुप्ता व गोला नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। यह घटना शुक्रवार की रात की है। थाना हैदराबाद के गांव बेलवा वीर बाबा का स्थान है। इस स्थान मे कई छोटे छोटे मन्दिर बने हुए है। शुक्रवार की रात एक मंदिर में घुसकर कुछ शरारती तत्वों ने मन्दिर में घुसकर मूर्तियां क्षति...