हापुड़, नवम्बर 3 -- थाना क्षेत्र के गांव रसूलाबाद नानपुर में रविवार देर रात शरारती तत्वों ने किसानों के गन्ने के खेतों में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते करीब चार बीघा में फैली फसल जलकर राख हो गई। प्रभावित किसानों में सागर और सुशील शामिल हैं। दोनों किसानों की मेहनत की पूरी फसल पलभर में खाक हो गई। घटना के करीब तीन-चार घंटे बाद गांव के ही भीम सिंह के बिटौड़े में भी अज्ञात लोगों ने आग लगा दी, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आग लगने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पाकर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसानों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। आगजनी की इस घटना से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस मा...