महोबा, नवम्बर 6 -- कुलपहाड़, संवाददाता। मंदिर से मूर्ति गायब होने पर भक्तों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में मंदिर के पास स्थिति कुंआ से खंडित मूर्ति को बरामद किया है। शरारती तत्वों के द्वारा की गई इस हरकत को लेकर पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। नगर के राजा वार्ड में प्राचीन मंदिर की प्रतिमा गायब होने से भक्तों ने पुलिस को सूचना दी। मंदिर में तोड़फोड़ से शरारती तत्व के द्वारा घटना को अंजाम देने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना पर सीओ रविकांत गौड़ ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जानकारी हासिल करते हुए कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने पास स्थित कुआं से गोताखोरों की मदद से मूर्ति को बरामद कर लिया। मूर्ति खंडित होने के कारण लोगों ने शरारती तत्वों के द्वारा मंदिर में उत्पात...