गढ़वा, जुलाई 6 -- मेराल। मुहर्रम त्योहार को लेकर शनिवार को स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के ओखरगड़ा सहित अन्य स्थानों पर प्रशासनिक पदाधिकारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। थाना प्रभारी विष्णु कांत में बताया कि थाना क्षेत्र के सभी स्थानों पर मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हो उसके लिए फ्लैग मार्च निकाली गई। फ्लैग मार्च में पुलिस निरीक्षक जितेंद्र आजाद, अंचल अधिकारी यशवंत नायक, बीडीओ सतीश भगत सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च विभिन्न स्थानों से गुजरी। उस दौरान लोगों को आपसी सद्भाव व भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...