भागलपुर, फरवरी 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शराब को लेकर छापेमारी और कार्रवाई के लिए जिलों में गठित एएलटीएफ (एंटी लीकर टास्क फोर्स) के कार्य का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब वे न सिर्फ शराब को लेकर कार्रवाई करेंगे बल्कि अन्य मादक पदार्थों को लेकर भी छापेमारी और कार्रवाई की जिम्मेदारी भी उनकी होगी। इसको लेकर डीजीपी विनय कुमार ने भागलपुर सहित सभी जिलों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि एएलटीएफ की टीम एनडीपीएस के तहत आने वाले मादक पदार्थों को लेकर जानकारी एकत्रित कर छापेमारी करेगी। गौरतलब है कि भागलपुर सहित सभी जिलों में शराब को लेकर सूचना एकत्रित कर कार्रवाई के लिए एएलटीएफ का गठन किया गया है। इंस्पेक्टर और दारोगा रैंक के पदाधिकारी को उसका हेड बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...