नई दिल्ली, जून 20 -- दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस यशवंत वर्मा के नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर लगी आग की घटना को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एक उच्चस्तरीय न्यायिक जांच समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 मार्च की रात दिल्ली में न्यायमूर्ति वर्मा के आधिकारिक आवास पर आग लगने की घटना के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी जली हुई अवस्था में बरामद हुई। रिपोर्ट के अनुसार, आग आवास के स्टोर रूम में लगी थी। शराब की बोतलों से निकलने वाली ज्वलनशील गैसों ने इसे और भी भड़का दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टोर रूम में मौजूद शराब की अलमारी बिजली के स्विच बॉक्स के बेहद करीब थी। समिति द्वारा की गई स्थल निरीक्षण में इस बात की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है, "शराब अत्यधिक ज्वलनशील होती है और आग लगने पर बोतलें गर्मी के कारण फट गई होंगी। इससे आग की तीव...