नई दिल्ली। एएनआई, फरवरी 25 -- CAG Reports: दिल्ली विधानसभा का सत्र मंगलवार को काफी हंगामेदार रहने वाला है। आज सदन में 14 कैग रिपोर्ट पेश की जाएंगी। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार का कहना है कि इन रिपोर्ट के जरिए अरविंद केजरीवाल के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुलेगी। एएनआई को घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने बताया है कि रिपोर्टों में विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों और इनिशिएटिव के अहम ऑडिट और आकलन शामिल हैं। इन रिपोर्टों को पेश करने में 'देरी' ने आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर चिंता पैदा की हैं।सूत्रों के अनुसार यह रिपोर्ट्स होंगी पेश 1. मार्च 2021 को खत्म हुए साल के लिए राज्य वित्त ऑडिट रिपोर्ट 2. 31 मार्च 2020 और 2021 को खत्म हुए साल के लिए राजस्व, आर्थिक, सामाजिक और सामान्य क्षेत्र और सार्वजनिक...