बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- कानपुर से शराब लेकर हापुड़ के लिए कैंटर वाहन जा रहा था। इसी दौरान अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे के खुर्जा बाइपास पर हजरतपुर गांव के निकट चालक विश्वरंजन सिंह ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। साथ ही वह कैंटर के आगे का शीशा साफ करने लगा। इसी दौरान पीछे से धान से लदे ट्रक ने कैंटर में टक्कर मार दी। जिससे कैंटर में लदी शराब की पेटियां गिर गईं और टूटकर क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। उनके द्वारा दोनों वाहनों को सड़क किनारे कराया गया। खुर्जा देहात थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले में अभी कोई शिकायत नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...