बदायूं, दिसम्बर 14 -- अलापुर, संवाददाता। पट्टा टूटने के बाद शराब से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि पिकअप पलटने से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद शराब को दूसरे वाहन में लादकर भेज दिया गया। हादसा अलापुर थाना क्षेत्र के इस्लामगंज गांव में हुआ। यहां हरदोई जिले के बनई के रहने वाले सत्यदेव पुत्र राजकुमार की पिकअप में 175 पेटी रम लदी थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। यह शराब गाजियाबाद से लखनऊ ले जाई जा रही थी। इसी दौरान पिकअप की कमानी का पट्टा अचानक टूट जाने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तत्काल दूसरी पिकअप गाड़ी मंगाकर अपनी देखरेख में पूरी शराब को सुरक्षित रूप से उसमें लोड कराया। इसके बाद माल को उसके गंतव्य के लिए ...