मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब से भरी कार, पिकअप और शराब जब्त की है। इस दौरान तीन महिला समेत छह शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनमें सकरा के बेदौल बैगन चौक की फूल कुमारी देवी, गीता देवी, कुशीनगर की रितु देवी, सदर थाना के सुस्ता का विक्रम कुमार, कांटी के सदातपुर का मुकेश कुमार सिंह और सिकंदरपुर थाना के चंदवारा आजाद रोड का नरेश कुमार शामिल है। सभी के पास से बियर और शराब जब्त की गई है। उत्पाद विभाग की टीम को इनपुट मिला था कि सकरा थाना क्षेत्र की कुछ महिला ट्रेन से उत्तर प्रदेश जाती है और वहां से शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर आती है। सूचना पर एक टीम गठित की गई। टीम ने जंक्शन पर पहुंचकर वहां से तीन महिला धंधेबाजों को पकड़ा। तलाशी के क्रम में उनके पास...