छपरा, मार्च 9 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शराब सेवन के आरोप में तरैया के चौकीदार को बर्खास्त कर दिया गया है। चौकीदार उपेन्द्र सिंह को शराब पीने के आरोप में तरैया पुलिस ने तीन मार्च को गिरफ्तार किया था । सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि चौकीदार को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही चलाये के लिए जिला पदाधिकारी को अनुशंसा की गयी थी। विभागीय कार्यवाही संचालन के बाद अनुमंडल पदाधिकारी, मढ़ौरा द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर जिलाधिकारी सह-दंडाधिकारी अमन समीर द्वारा आरोपित कर्मी चौकीदार उपेन्द्र सिंह को सरकारी सेवा से बर्खास्त किया गया है। सीनियर एसपी ने बताया कि सारण जिला पुलिस द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी व उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा। आ...