मोतिहारी, सितम्बर 1 -- मोतिहारी, मोप्र। नगर व मुफस्सिल थाना की पुलिस ने रविवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब के साथ पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि सूचना पर नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में लोहारपट्टी मोहल्ले में छापेमारी कर एक घर से विभिन्न ब्रांडों की 189 लीटर विदेशी शराब के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार राकेश कुमार एवं उसके पुत्र सूरज प्रसाद ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे लोग लोहारपट्टी मोहल्ले में दीपक प्रसाद का मकान किराये पर लेकर रहते थे। वहीं से ऑन डिमांड पूरे शहर में होम डिलीवरी शराब की सप्लाई करते थे। इधर, मुफस्सिल थाना पुलिस ने बसवरिया गांव में छापेमारी कर 65 लीटर विदेशी शराब के साथ गृहस्वामी रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया ह...