भभुआ, मई 14 -- तीनों की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कर कोर्ट के समक्ष पेश किया चांद थाने की पुलिस ने हाटा-दुर्गावती पथ से 37 लीटर शराब बरामद किया (पेज तीन) भभुआ/चांद, हिन्दुस्तान टीम। स्थानीय थाने की पुलिस ने विभिन्न से शराब पीने के मामले में दो तथा मारपीट मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया तथा चांद पुलिस ने 37 लीटर शराब बरामद किया। बुधवार को भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि रोहतास जिला के अगरेर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी रमेश शर्मा के पुत्र विकास शर्मा तथा भभुआ शहर के वार्ड 19 निवासी शिवपूजन सिंह के पुत्र गोवर्धन सिंह को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीसरा गिरफ्तार आरोपित भभुआ थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी डंगरी साह का पुत्र चना साह शामिल है। यह मारपीट मामले का आरोपित है। तीनों आरोपितों की सदर अस्प...