शामली, अप्रैल 28 -- कांधला व बाबरी पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शराब सैल्समैन से लूटपाट करने वाले एक शातिर अपराधी व बाबरी क्षेत्र के गांव कैडी से ट्रोला चोरी करने के मामले में वांछित चल रहे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जिनके पास से लूटी गई 6500 रूपये की नकदी, एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस व चोरी किया गया ट्रोला बरामद किया गया है। रविवार को पुलिस लाईन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रामसवेक गौतम ने बताया कि 17 अप्रैल को गांव लिसाढ निवासी सैल्समैन गुलवीर सिंह उर्फ रोमी मलिक कांधला से ठेका बंद कर गांव जा रहा था। तभी बीच रास्ते में गांव अटटा के निकट रेलवे फाटक के पास 46 हजार रूपये की नकदी लूट ली थी। घटना के अनावरण के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। कांधला पुल...