बदायूं, जून 18 -- कुंवरगांव, संवाददाता। क्षेत्र के गांव दुगरैया में देसी शराब के ठेके पर ओवररेटिंग को लेकर मंगलवार को विवाद हो गया। ग्रामीण का आरोप है कि सेल्समैन ने शराब की बोतल पर निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये वसूले। विरोध करने पर उससे अभद्रता की गई और जेब से 10 हजार रुपये निकाल लिए। गांव औरंगाबाद खालसा निवासी सेवाराम ने थाना पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह दुगरैया पेट्रोल पंप के पास स्थित देसी शराब के ठेके पर शराब लेने गया था। वहां सेल्समैन ने उससे एक पौवा 80 रुपये में दिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को वही पौवा 75 रुपये में दे दिया। इस पर सेवाराम ने विरोध किया और ओवररेटिंग का कारण पूछा। आरोप है कि इस पर सेल्समैन भड़क गया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान सेवाराम की जेब में रखे 10 हजार रुपये निकाल लिए। सेवाराम ने ...