सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- पुपरी। पुपरी मद्य निषेध पुलिस ने नवाही के पास वाहन जांच के क्रम में शराब के साथ दो बाइक पर सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बाइक सवार तस्कर में पुपरी के राजदेव मुखिया का पुत्र इंदल मुखिया व राजोपट्टी के मो. हुसैन का पुत्र अमजद राइन शामिल है। उक्त दोनों बाइक सवार तस्कर का तलाशी लेने पर 58 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई है। इस सम्बंध में एएसआई आनन्द कुमार के द्वारा थाने में एफआईआर कराई गई है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सात बोरियों से शराब जब्त सुप्पी। थाना क्षेत्र के बराही चिन्तामन चौक के समीप एक ऑटो पर सात बोरियों में ढक कर ले जा रहे 1020‌ बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ शराब धंधेबाज के रुप में चालक को गिरफ्तार किया। पहचान बैरगनिया शहर के वार्ड 16 निवासी सैफ अली के रुप ...