हरदोई, दिसम्बर 27 -- हरदोई, संवाददाता। सप्ताह भर पहले हरियाणा में शराब के धोखे में हार्पिक पी लेने वाले मजदूर की शनिवार को एक बार फिर हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। शहर के मोहल्ला आलू थोक बावन चुंगी निवासी दीपक (40) वर्ष की शनिवार सुबह अचानक फिर उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद परिजन उसे मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार उसका उपचार जारी है। परिजनों का यह भी कहना है कि मुकेश ने कर्ज लेकर शराब पीने की आदत बना ली थी। कई लोगों का कर्ज उस पर है और लगातार तगादों के कारण वह मानसिक रूप से भी परेशान रहता था। ड्राइवरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं, जिनमें तीन पुत्र और एक पुत्री शामिल ह...