अलीगढ़, जुलाई 23 -- टप्पल थाना क्षेत्र के भौजुआका गांव में तीन दिन पहले हुई थी घटना n शराब बेचती थी महिला, खरीदने आया था आरोपी, सोती मिली वृद्धा n कमरा खंगाला, फिर जेब से रुपये निकालने लगे, जागने पर की हत्या n पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी किया बरामद, आरोपी को भेजा जेल जट्टारी, संवाददाता। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव फौजुआका में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या उन्हीं के भतीजे ने की थी। मंगलवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वृद्धा शराब बेचती थी। आरोपी नशे में शराब लेने पहुंचा तो महिला सोती मिली। पहले उसने शराब तलाशी। फिर उनकी जेब में रखे 700 रुपये निकालने लगा। जागने पर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया था। गांव फौजुआका निवासी 65 वर्षीय सावित्री क...