देवरिया, अगस्त 4 -- खुखुन्दू(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया जिले के मुसैला-मगहरा मार्ग पर स्थित शराब व मिठाई की दुकान का शटर काटकर चोरों ने शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकान के काउंटर में रखे नकदी समेत सामान उड़ा ले गए। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में दो चोर मुंह पर नकाब पहने हुए चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। मामले में दोनों दुकानदारों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बिहार प्रांत के सीतामढ़ी जिले के रूमी सैतपुर थाना अंतर्गत बलुआ गांव निवासी राजकुमार राय पुत्र विश्वनाथ राय करीब आठ वर्षो से मगहरा में रहकर मिठाई की दुकान किए है। मिठाई की दुकान से सटे ही भलुअनी थाना क्षेत्र के सोनाड़ी निवासिनी रिंकी सिंह पत्नी धीरज सिंह की एक मकान में अंग्रेजी एवं बियर की कंपोजिट शराब की...