गोपालगंज, जुलाई 15 -- शराब तस्करी और तस्करों से किसी प्रकार की सांठगांठ स्थिति में होगी कार्रवाई तस्करों से किसी प्रकार की सांठगांठ होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी गोपालगंज, हमारे संवाददाता। पुलिस कार्यालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में एसपीअवधेश दीक्षित ने सभी थानेदारों और पुलिस पदाधिकारियों को अनुसंधान और अपराध नियंत्रण में पूरी तत्परता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब बरामदगी और मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ने कहा कि आगामी रक्षाबंधन से शुरू होने वाले महावीरी अखाड़ा मेला अगले पांच महीने तक जिले के विभिन्न इलाकों में आयोजित होगा। मेले को लेकर सभी पुलिसकर्मी और थानाध्यक्ष विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति ...