मधुबनी, फरवरी 22 -- मधेपुर । मधेपुर बाजार के गांधी चौक के पास गुरुवार को पुलिस ने 10 लीटर देसी चुलाई शराब व बाइक के साथ एक शराब धंधेबाज को धर-दबोचा। धराया शराब धंधेबाज पौनी गांव का विकास कुमार यादव(24) बताया गया है। यह कार्रवाई मधेपुर थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू तथा एएसआई विकास कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कर्मियों के सहयोग से की। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक द्वारा पचमनियां गांव से देसी चुलाई शराब की खेप लाकर मधेपुर में किसी को देना था। इसी दौरान गांधी चौक पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शराब तस्करी में उपयोग की गई बाइक भी जब्त कर ली गई है। बाइक की डिक्की से दो पॉलीथिन में 10 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...