शामली, मार्च 10 -- राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान विभिन्न न्यायालयों ने 19 दोषियों को आबकारी अधिनियम व जुआ अधिनियम में अर्थदंड की सजा सुनाई। वर्ष 2019 में शामली कोतवाली पर नदीम निवासी नानूपुर्व थाना शामली, 2020 में शामली कोतवाली पर भूरा निवासी काजीवाड़ा शामली, 2024 में कैराना कोतवाली पर सलीम निवासी मोहल्ला अफगानान, 2021 में शामली कोतवाली पर कन्हैया निवासी मिल रोड शामली, 2021 में शामली कोतवाली पर परवेज निवासी मोमीन नगर शामली के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हुए थे। शनिवार को न्यायालय ने सभी पांच दोषियों को 100-100 रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई। 2021 में शामली कोतवाली पर विकास निवासी गांव लाक के विरुद्ध अवैध शराब का मुकदमा दर्ज हुआ था। शनिवार को न्यायालय ने दोषी को 17 सौ रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। 2024 में कैराना कोतवाली पर सईद उर्फ ख...