देवरिया, सितम्बर 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में शराब गो-तस्करी रोकने को एसपी संजीव सुमन ने मास्टर प्लान बनाया है। हर थाने से एक दारोगा व दो सिपाहियों की बार्डर इलाके में हर दिन गश्ती रहेगी और यह टीमें एसपी के नेतृत्व में सीधे काम करेंगी। इसका पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। यूपी-बिहार बार्डर के मुख्य सड़कों के साथ ही पुलिस की पगडंडियों पर भी विशेष नजर रहेगी। गोरखपुर जनपद के पिपराइच में पशु तस्करों द्वारा छात्र की हत्या करने के बाद गोरखपुर जोन की पुलिस सख्त हो गई है। पशु तस्करी रोकने में विफल होने पर एसपी विक्रांत वीर को हटा दिया गया। अब संजीव सुमन को देवरिया का एसपी बनाया गया है। शराब व पशु तस्करी रोकने के लिए एसपी ने मास्टर प्लान बनाया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हर थाने से एक दारोगा व दो सिपाहियों को चिन्हित किया गया है। यह ...