मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- बंदरा, एक संवाददाता। बड़गांव चौक के समीप वाहन जांच के दौरान पीयर पुलिस ने सोमवार की रात दो कार से 726 लीटर शराब बरामद की है। थानेदार पंकज यादव ने बताया कि चौक पर स्कॉर्पियो और कार को रुकने का इशारा किया। उसके बाद दोनों गाड़ियों को तेजी से लेकर चालक भागने लगे, जिसे पुलिस बलों के सहयोग से पीछा कर करीब तीन किलोमीटर दूर खदेड़कर बरियारपुर मोहनपुर ग्रामीण सड़क में पकड़ लिया गया। इस दौरान दिल्ली के नजफगढ़ निवासी सोमवीर सिंह के पुत्र ललित डागर और हरियाणा रोहतक निवासी सुभाष गरोवा के पुत्र नितिन गरोवा को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक भागने में सफल रहा। दोनों कार की तलाशी लेने पर विभिन्न ब्रांड के करीब 726 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। तीन मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। थानेदार ने बताया कि स्कॉर्पियो और कार के कागजात की जांच की जा रह...