समस्तीपुर, अक्टूबर 12 -- विद्यापतिनगर। थाना के बोचहा-चतरा ग्रामीण सड़क पर शुक्रवार को डायल 112 की पुलिस ने चुलाई शराब के साथ दो युवकों को पकड़ा। डायल 112 पर तैनात एसआइ संदीप सिंह के नेतृत्व में किए जा रहे पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को देखकर चतरा रेलवे ढाला के समीप दो युवक बाइक छोड़ कर भागने लगा। जिसे पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बाइक पर रखे स्टील के कैन व प्लास्टिक की बोतल से 4 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। उनकी बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवक चतरा गांव के राजदेव पासवान के पुत्र विकास पासवान तथा राम खेलावन पासवान के पुत्र लक्ष्मण कुमार को शनिवार को शराब बिक्री करने के आरोप में जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...