धनबाद, जुलाई 14 -- शराब की खेप लेकर पटना जा रहे तस्कर को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया। झरिया कतरास मोड़ कुम्हार पट्टी निवासी अजय कुमार शर्मा 47 बोतल शराब लेकर ट्रेन से पटना जाने के लिए धनबाद स्टेशन पहुंचा था। रविवार की देर रात आरपीएफ की टीम ने उसे प्लेटफार्म नंबर दो पर शराब के साथ पकड़ लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि प्लेटफार्म पर रात 12.05 बजे आरपीएफ की टीम सब इंस्पेक्टर पालिक मिंज की अगुवाई में गश्त पर थी। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर एस्क्लेटर के पास एक ट्रॉली बैग के साथ एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से पाया गया। बैग की तलाशी में 375 एमएल की दो ब्रांडों की 47 बोतल भरी मिलीं। इसके बाद आरपीएफ ने आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पटना ले जा कर ऊंचे दाम पर शराब बेच देता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...