बलिया, सितम्बर 20 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। पिकअप पर लदी शराब लूटने की घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। सभी पर एसपी की ओर से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों का चालान कर दिया। इस घटना में शामिल आठ नामजद बदमाशों में से छह बदमाशों को पकड़ चुकी है, जबकि अब भी कई आरोपी फरार हैं। कस्बा में संचालित एक गोदाम से 13 सितम्बर की रात करीब पांच लाख रुपये मुल्य का शराब और बीयर लादकर जा रही पिकअप को बाइक सवार बदमाशों ने गोविंदपुर के पास से हथियार के बल पर लूट लिया। पुलिस ने पिकअप और दारु की कुछ पेटियों को तो घटना के कुछ देर बाद ही बरामद कर लिया। इस मामले में दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज में संचालित कम्पोजिट दुकान के अनुज्ञापी की तहरीर पर पुलिस ने दोकटी थाना क्षेत...