नोएडा, अगस्त 29 -- नोएडा, संवाददाता। सदरपुर गांव में पार्टी कर रहे मकान मालिक ने शराब लाने से मना करने पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर किरायेदार के बेटे को पीटकर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही, चार लोगों को नामजद कर सेक्टर-39 थाने में मुकदमा दर्ज कराया। सदरपुर गांव में राजेश कुमार परिवार संग लोकेश के मकान में रहते हैं। उन्होंने करीब 50 दिन पहले कमरा किराये पर लिया था। उन्होंने बताया कि सात जुलाई को लोकेश, सोनू, भूरा और सतेंद्र खा पी रहे थे। लोकेश ने राजेश के बेटे शिवम से ठेके से शराब लाने को बोला। आरोप है कि मना करने पर लोकेश आग बबूला हो गया। सभी ने मिलकर शिवम को पीटना शुरू कर दिया। उसे पीटकर घायल कर दिया। परिजनों ने शिवम का जिला अस्पताल में उपचार कराया। इस मामले में पुलिस से शिकायत की। पुलिस का कहना है कि श...