मुंगेर, अगस्त 20 -- तारापुर, निज संवाददाता। रविवार की रात बिहमा पंचायत की देवगांव विषहरी मंदिर के पास कार से शराब लूट मामले में तारापुर पुलिस ने अज्ञात गाड़ी मालिक एवं चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्जकर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि जब्त कार झारखंड के गोड्डा जिला से रजिस्टर्ड बताया जा रहा है। अज्ञात कार मालिक व चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस कार मालिक व चालक की गिरफ्तारी को लेकर पता लगा रही है। देवगांव विषहरी मंदिर के समीप कार में रखे शराब को निकालने वाले लोगों का वायरल हुए वीडियो से पहचान की जा रही है। गौरतलब हो कि शराब लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सफेद रंग के कार को जब्त कर 3.75 एमएल का 110 बोतल शराब बरामद किया था। कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...