जहानाबाद, सितम्बर 23 -- अरवल, निज संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने स्कॉर्पियो पर लदी विदेशी शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी स्कॉर्पियो से शराब की खेप लेकर जा रहा है। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा किंजर- कुर्था रोड में स्कॉर्पियो को पीछा किया गया और स्कॉर्पियो को जब्त करके उत्पाद थाना लाया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि स्कॉर्पियो से सात कार्टन में 63 लीटर विदेशी विदेशी शराब बरामद हुआ है। गिरफ्तार शराब कारोबारी जहानाबाद जिले के शकूराबाद निवासी कुंदन कुमार, छोटू कुमार एवं बढ़ौना के नवलेश कुमार शामिल है। तीनों शराब कारोबारी पर नामजद केस दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि तीनों शराब कारोबारी से प...