सीतामढ़ी, सितम्बर 25 -- बाजपट्टी। शराब लदी बाइक के चपेट में आने से बाजपट्टी गोट निवासी अजय सिंह की मौत के बाद ग्रामीण का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह सीतामढ़ी-पुपरी मुख्य पथ के तीन स्थानों पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए बांस-बल्ली लगाकर सड़क जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक उक्त पथ पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे सुबह से ही यातायात बाधित रही। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम से परेशान कुछ लोग पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाते देखे गए। जबकि बाइक सहित दूसरे छोटे वाहन वाले लोग दूसरे रास्ते पुपरी और सीतामढ़ी की ओर जाने के लिए विवश थे। जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल के नेतृत्व में पहुंचे सशस्त्र बल द्वारा लोगों से जाम समाप्त कर देने का आग्रह किया गया। लेकिन मुआवजे के लिए ठोस आ...