पूर्णिया, फरवरी 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विदेशी शराब लदी पिकअप वैन के साथ सहायक खजांची थाना पुलिस ने बंगाल के चालक को गिरफ्तार किया है। वैन में शराब के 1120 कैन लोड थे। जिसकी कुल वजन 560 लीटर थी। धराए आरोपी की पहचान बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुशमंडी थानान्तर्गत सिंग्तौर निवासी तमीम अली के रूप में की गयी है। सदर वन एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि सहायक खजांची थाना थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार को देर रात शराब लोडेड पिकअप वैन के पहुंचने की सूचना मिली थी। पुलिस को यह इनपुट प्राप्त हुआ था कि एक पिकअप वैन जीरोमाइल की ओर से लाइन बाजार होते बेगूसराय की ओर जा रही है। सूचना के आलोक में सदर वन एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने लाइन बाजार स्थित एक लॉज के समीप बताए गए पिकअप वैन को रोका एवं इसकी तलाशी ली गयी। वैन से विदेशी शरा...