सीवान, सितम्बर 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग स्थित जमसिकरी गांव के समीप शराब लदी स्कार्पियो गाड़ी के सड़क किनारे गढ्ढे में गिरकर क्षतिग्रस्त मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, वाहन चालक और वाहन मालिक की पहचान अभी नहीं की जा सकी है। स्थानीय थाने में तैनात पुअनि पिन्टू कुमार ने थानाध्यक्ष को बताया है कि सोमवार को शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने टीम के साथ निकला था। जैसे ही लखरांव गांव के समीप पहुंचा कि सूचना मिली कि एक सफेद रंग की शराब लदी स्कार्पियो गाड़ी का चालक तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए जमसिकरी स्थित पुलिया का रेलिंग तोड़ते हुए सड़क के किनारे लगे पानी में गिरकर दुघर्टनाग्रस्त हो गयी है। गाड़ी का चालक और मालिक दोनों शराब की खे...