बलिया, जुलाई 24 -- भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चौराहे पर बुधवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गयी जब कांवरियो की बस से एसयूवी भिड़ गयी। शाम का समय और साप्ताहिक बाजार होने के कारण उस समय चौराहे पर महिलाओं और पुरुषों की काफी भीड़ थी। संयोग ही रहा कि किसी को चोट नहीं आयी। जांच की गयी तो एसयूवी में शराब लदी थी। पुलिस छानबीन में जुटी है। शाम को तेज रफ्तार एसयूवी बक्सर (बिहार) की ओर जा रही थी। तेज गति से ही एसयूवी ने भीड़-भाड़ वाले चौराहे को पार भी कर लिया। चौराहे से करीब सौ मीटर आगे नए पुल के अप्रोच पर आगे-आगे जा रही कांवरियों की बस में एसयूवी ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी बंद हो गई। टक्कर होते ही आसपास के लोगों के साथ ही कांवरियों ने एसयूवी को घेर लिया। हालांकि इस बीच, मौका पाकर चालक फरार हो गया। इसी बीच, चौराहे पर तैनात पुलिसकर्म...