रांची, नवम्बर 11 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र की पुलिस ने रविवार की रात शराब लदे कंटेनर के मालिक मोहम्मद इरफान हुसैन, वाहन चालक और खलासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि कंटेनर मालिक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, रतनपुर का निवासी है। वाहन पर लिखा नंबर (डब्ल्यू बी23डी,5344) फर्जी है। कंटेनर का नंबर यूपी 23एटी 2007 है। वाहन पर लदी शराब पंजाब में बनाई गई थी और उस पर सेल इन चंडीगढ़ ओनली का लेबल लगा था। आशंका है कि शराब की खेप बिहार ले जाई जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...