रामपुर, जून 27 -- मेरठ की मुस्कान, इंदौर की सोनम और मुरादाबाद की रीना सिंधू। पति की हत्या के इन चर्चित मामलों के बीच अब बिलासपुर की विमलेश का नाम भी जुड़ गया है। घरेलू हिंसा से तंग आ चुकी इस महिला ने अपने शराबी पति को शराब में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दीं। पति सोया तो फिर कभी नहीं जागा। घटना 21 जून की रात की है, जिसे शुरुआत में संदिग्ध मौत माना गया था। लेकिन पांच दिन बाद गुरुवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी विमलेश को गिरफ्तार कर लिया। खजुरिया थाने के गांव धावनी बुजुर्ग के मझरे कंचनपुर निवासी पेशे से मजदूर देवकी नंदन की बीती 21 जून की रात सोते हुए किसी समय मौत हो गई थी। अगले दिन की सुबह इसका पता चला था। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के भाई गंगाराम ने अपनी भाभी विमलेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए था...