बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- अनूपशहर। गांव राजौर निवासी महिला ने एसएसपी से दबंग व्यक्ति द्वारा पति को शराब में नशे की गोली मिलाकर 3 बीघा भूमि हड़पने का आरोप लगाया। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ की। कोतवाली क्षेत्र के गांव राजौर निवासी महिला ने एसएसपी से शिकायत कर बताया कि उसका पति शराब का आदी है। पति के नाम गांव में 3 बीघा कृषि भूमि है। 19 जुलाई व 13 अगस्त को गांव का चौ. मंजीत सिंह पुत्र गिर्राज सिंह व उसका साथी प्रशांत पुत्र रतनलाल निवासी मुहल्ला मदारगेट अनूपशहर ने पीड़िता के पति के शराबी होने का फायदा उठाकर उसे शराब पिलाई। शराब पिलाते समय दबंग ने शराब में नशे की गोलियां डाल दी बाद में उसे बहला फुसलाकर दो बार में एक माह के अंतर में मंजीत ने अपनी बहन निधि पत्नी अरविन्द निवासी गांव डबका थाना अहमदगढ़ के नाम बैनामा करा ल...