शामली, दिसम्बर 7 -- नगर के कैराना रोड बस स्टैंड पर शनिवार देर रात मोबाइल फोन देने से इंकार करने पर चार नशे में धुत युवकों ने तीन यात्रियों पर टूट पड़े। आरोपियों ने शराब की बोतलें फोड़कर ताबड़तोड़ हमला किया, जिसमें डूंगर गांव के बबलू, संजीव और मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर मचने पर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को कांधला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत देख उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। परिजनों ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होने की बात कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...