सासाराम, अप्रैल 22 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट सासाराम परिसर के समीप से उत्पाद विभाग पुलिस कस्टडी से मंगजवार को एक आरोपित फरार हो गया। उत्पाद पुलिस ने शराब बिक्री मामले में आरोपित को कोर्ट में पेशी करने के लिए लायी थी। तभी आरोपित मौका देख हथकड़ी निकालकर फरार हो गया। जिसके बाद उत्पाद पुलिस परेशान हो गई। पुलिस ने फरार आरोपित को काफी खोजबीन की। लेकिन, नहीं मिल सका। जिस कारण उत्पाद विभाग द्वारा नगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गई। आरोपित काराकाट थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव निवासी आनंद साह बताया गया है। जिसको उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी कर 16 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया था। सहायक उत्पाद आयुक्त तारिक महमूद ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार आरोपित को कोर्ट में पेशी करने के लिए लाया गया था। जहां केस के अनु...