भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शराब मामले में केस दर्ज होने के बाद प्लॉटर राजकुमार की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। शनिवार को पुलिस ने मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में राजकुमार के घर पर शराब होने की सूचना पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान उसके घर से आधी बोतल शराब बरामद की गई थी। शराब की कई खाली बोतल भी बरामद हुई थी। डीएसपी-द्वितीय राकेश कुमार ने बताया कि राजकुमार और उसकी पत्नी पर केस दर्ज किया गया है। राजकुमार फरार है, उसकी भी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...