हाजीपुर, मई 26 -- लालगंज। संवाद सूत्र करतांहा थाना ने शराब मामले में एक नामजद सहित अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज किया हैं। शुकवार की देर रात लालगंज हाजीपुर मुख्यमार्ग में करतांहा थाना क्षेत्र के घटारो पेट्रोल पंप के पास एक कंटेनर शराब,बीयर बरामद किया था। जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपया आंकी गई हैं। कंटेनर पर कुल 7170 लीटर विदेशी शराब और बीयर लदा था। इस मामले में एक धंधेबाज सहित अन्य अज्ञात लोगों पर मामला दायर किया गया है। इस संबंध में करतांहा थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि शराब, बीयर लदा कंटेनर पकड़े जाने के मामले में ठेंगाडीह गांव के प्रिंस कुमार सहित अन्य अज्ञात धंधेबाज,कंटेनर के मालिक,चालक, खलासी पर मद्य निषेध के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...