भभुआ, फरवरी 24 -- दो बाइक, साइकिल व शराब को बरामद कर पांच को लाया गया थाना मुकदमा दर्ज कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करा पेश किया कोर्ट में (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की पुलिस ने 63 लीटर शराब के साथ पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी दो बाइक व एक साइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों में रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र के नादों गांव निवासी जागेलु साह के 36 वर्षीय पुत्र राजेंद्र साह, दुर्गावती थाना क्षेत्र के चिपली गांव निवासी संकठा केवट के 40 वर्षीय पुत्र राकेश केवट, यूपी के गहमर थाना क्षेत्र के बरेजी गांव निवासी विजय शंकर चौधरी के पुत्र संदीप चौधरी, रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुरना गांव निवासी रामनिवास चौधरी के पुत्र संतोष कुमार, श्रीनिवास चौधरी के पुत्र अजय कुमार शामिल हैं। उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने इसक...