किशनगंज, जून 24 -- किशनगंज, संवाददाता। एक वर्ष पूर्व शराब के मामले दर्ज कांड की महिला आरोपी को किशनगंज सदर थाना की पुलिस ने सोमवार को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है पकड़ी गई आरोपी के विरुद्ध एक वर्ष पूर्व वर्ष 2024 में कांड संख्या 367/24 के तहत उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। इसी मामले में आरोपी फरार चल रही थी। पुलिस ने एक वर्ष पूर्व महिला के घर से शराब बरामद किया था। किशगनंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि पकड़ी गई महिला आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज थी। आरोपी पिछले एक वर्षों से फरार चल रही थी। महिल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार निगरानी बरत रही थी। टीम में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक पुष्पम कुमारी व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...