छपरा, मई 27 -- छपरा, हमारे संवाददाता। चार दिनों पूर्व शराब खरीद बिक्री को लेकर पैसे के लेनदेन तथा शराब कारोबारी को पकड़वाने का ऑडियो क्लिप वायरल होने के मामले को ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने काफी गंभीरता से लिया । मढ़ौरा अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी से इसकी जांच कराई गई। जांच के क्रम में इसुआपुर थाना में पदस्थापित चौकीदार 5/13 अमरनाथ कुमार को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया गया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुआ, जिसके अनुश्रवण से दो व्यक्तियों के बीच शराब की खरीद बिकी के क्रम में सूचना का आदान प्रदान करने एवं पैसों के लेन-देन एवं दूसरे शराब कारोबारियों का शराब पकड़वाने तथा आपस में आधा-आधा पैसा रखने की बात की जा रही थी। उन्होंने बताया है कि सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने 5 दिनों के...