छपरा, जुलाई 16 -- जिले में 100 अन्य अपराधियों की संपत्ति को लेकर चिन्हित कर सूची की जा रही तैयार बिहार के डीजीपी के आदेश पर अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की चल रही है कार्रवाई छपरा, हमारे संवाददाताl शराब बालू और अन्य आपराधिक तरीके से संपत्ति अर्जित करने वाले लोगों व अपराधियों पर नकेल कसने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है l सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर माही नया बस्ती मोहल्ले के रहने वाले लालमोहन राय उर्फ मोहन राय की करोड़ों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेज दिया गया हैl सोनपुर थाने में इनके खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं और पहले से ही शराब और गाड़ियां जब्त की गई हैl यह जानकारी सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बुधवार को दीl सीनियर एसपी ने बताया कि बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के निर्देश पर...