पूर्णिया, सितम्बर 29 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर प्रखंड ही नहीं बल्कि पूर्णिया जिले का सबसे बड़े शराब माफिया राजीव साह उर्फ राजू साह को भवानीपुर पुलिस ने रविवार की सुबह लगभग दस बजे काफी मशक्कत बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराब माफिया राजीव साह वर्तमान समय में भवानीपुर थाना कांड संख्या 147/25 में फरार था। उसके विरुद्ध सिर्फ भवानीपुर थाना में शराब कांड से जुड़े 10 मामले दर्ज हैं। वहीं धमदाहा, रुपौली, बायसी के अलावे मधेपुरा जिले के पुरैनी और झारखंड के बाराहाट में भी मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार शराब माफिया राजीव साह उर्फ राजू साह धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरंकर गांव निवासी ढोढ़ाय साह का पुत्र है और वह वर्तमान समय मे भवानीपुर थाना क्षेत्र के सोनदीप मिलिक पंचायत के घत्ताटोला में घर बनाकर रह रहा है। थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया क...