फतेहपुर, मई 12 -- फतेहपुर। कुख्यात शराब माफिया ग्राम प्रधान के खिलाफ रविवार को पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई। शराब माफिया की अपराध से अर्जित एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की। माफिया ने दो आवासीय प्लाट अपनी जिला पंचायत सदस्य पत्नी के नाम पर भी खरीद रखे थे। पुलिस ने उन दोनों प्लाटों को भी जब्त किया है। मलवां थाने के मीरमऊ पैंगबपुर निवासी राकेश उर्फ मनमोहन सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान है। उसकी पत्नी अंजू देवी सनगांव वार्ड से जिला पंचायत सदस्य है। राकेश पर मलवां थाने में 14 केस दर्ज हैं। पिछले दिनों गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। उस पर अधिक मुकदमें अवैध शराब बनाने और बिक्री संबंधित है। राकेश पर आरोप है कि वह बड़े पैमाने पर अवैध रुप से शराब बनाने और फिर उसको बिक्री करने का काम करता था। ऐसे ही अपरा...