मुंगेर, अगस्त 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शराब कारोबार की गुप्त सूचना पर उत्पाद थाना की पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरम्बा में छापेमारी कर शराब माफिया के घर से 189 लीटर विदेशी शराब तथा 72 लीटर बीयर जब्त किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब माफिया चुरंबा निवासी मो.नसीम उर्फ लालू को भी गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब के थोक बिक्रेता मो.नसीम के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उत्पाद थाना की पुलिस द्वारा गुरूवार को जेल भेज दिया गया। उत्पाद थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया द्वारा काफी मात्रा में विदेशी शराब की खेप स्टॉक कर रखा गया है। सूचना सत्यापन के पश्चात माफिया के चुरंबा स्थित घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उसके घर के बरामदा से 73 बोत...