गिरडीह, जून 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के लोगों ने किसान जनता पार्टी के बैनर तले मंगलवार को झंडा मैदान में धरना और शहर में प्रदर्शन किया। तिसरी थाना से शराब माफिया को छोड़ने व निर्दोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाते हुए किजपा ने प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार और मध्यस्थ लोकाय निवासी विजय मंडल के बीच हुई बातचीत के ऑडियो की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। धरना में सीता देवी ने कहा कि हमारे समाज के नौजवान सिकंदर तुरी वगैरह समाज के लोगों को शराब की लत से छुटकारा दिलाना चाहते थे। इसीलिए शराब माफियाओं के शराब लदी मोटरसाइकिल को पकड़कर पुलिस को सौंपना चाहा, लेकिन गिरफ्तार शराब माफियाओं को प्रलोभन में न सिर्फ छोड़ा गया, बल्कि शराब पकड़ने वाले निर्दोष 4 दलित समुदाय के युवकों पर मोटरसाइकिल और ...