फतेहपुर, जनवरी 7 -- मलवा। थाना क्षेत्र के मीरमऊ गांव निवासी गैंगस्टर एक्ट के आरोपी शराब माफिया की जिला पंचायत सदस्य पत्नी मंजू देवी और नाते रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई अवैध संपत्तियों को पुलिस व राजस्व की टीम ने बुधवार को कुर्क कर दिया। कुर्क की गई संपत्तियों की कीमत तीन करोड़ 82 लाख रुपये बताई जा रही है। पूर्व में भी तीन बार संपत्ति कुर्क की कार्रवाई हो चुकी है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। मीरमऊ गांव निवासी राकेश उर्फ मनमोहन सिंह प्रदेश स्तर का चर्चित शराब माफिया है। उसकी पत्नी मंजू सिंह सनगांव वार्ड से वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य है। राकेश पर साल 2016 में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में बुधवार को प्रशासन ने संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त राकेश उर्फ मनमोहन सिंह ने अवैध रुप से अर्जित स...